Honor Pad 9 Launch Date : Price & Specification

Amit Pandey
5 Min Read

Honor Pad 9 आज कल मोबाइल फोन के मामले में माने तो ऐसा लगता है जैसे कि एक कंपनी दूसरे कंपनी से Competition कर रही है. प्रत्येक दिन अनेकों कंपनी अपना नया नया स्मार्ट फोन लॉन्च करती रहती जिस प्रकार जैसे पहले से ही Honor का स्मार्ट फोन मार्केट में धूम मचाते आया है ठीक उसी प्रकार 2024 में भी धूम मचाने आ रहा है अगर आप एक स्टूडेंट है और आप लैपटॉप नहीं खरीद चाहते हैं तो Honor Pad 9 आपके लिए सहायक होगा .तो आइए आज हम इस आर्टिकल में इसके बारे में चर्चा करतें है

Honor Pad 9 Specification

इस टैब में Specification की बात करे तो इसमें Screen की साइज 12.1 देखने को मिलेगा जो कि 98% स्पेक्लर रिफ्लेकशन को रिमूव करती है इस टैब में Honor पेंसिल 3 का प्रयोग किया गया है जिससे कि अगर आप Screen पे पेंसिल से कुछ भी लिखते हैं तो ऐसा फिल होगा जैसे पेपर पर पेंसिल से लिखते हैं

General:

  • Brand: Honor
  • Model: Pad 9
  • Operating System: Android v13

Design:

  • Height: 278.2 mm
  • Width: 180.1 mm

Display:

  • Screen Size: 12.1 inches (30.73 cm)
  • Screen Resolution: 1600 x 2560 pixels
  • Pixel Density: 249 ppi

Storage & Ram:

  • Internal Memory: 128 GB
  • RAM: 8 GB

Camera:

  • Primary Camera: 13 MP f/2.0, Wide Angle
    • Image Resolution: 4128 x 3096 Pixels
  • Front Camera: 8 MP
  • Video Recording: 1920×1080 @ 30 fps

Battery:

  • Capacity: 8300 mAh
  • Type: Li-Polymer
  • User Replaceable: No
  • Quick Charging: Yes, Fast, 35W

Honor Pad 9 Display

Honor Pad 9
Image Source :-Honor

इस नए टैबलेट में कंपनी ने एक शानदार डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। यह टैबलेट 12.1 इंच का 2.5K एलसीडी डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, इस टैबलेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी है। इसके अलावा, आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग आंखों को बचाने के लिए किया गया है।

Honor Pad 9 Processor

इस नए टैबलेट में कंपनी ने एक शानदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। यह टैबलेट अपने आप में काफी विशेष है। इसमें एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है और Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है।

Honor Pad 9 Camera

इस नए टैबलेट में कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पिछे 13 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस दिया गया है। ये टैब वीडियो कॉलिंग के उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतरीन विकल्प है।

Honor Pad 9 Ram And Storage

कंपनी ने इस नए टैबलेट को एक ही वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इस रैम को आप 16GB तक बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको अधिक भंडारण स्थान मिलता है।

Honor Pad 9 Battery And Charger

Honor Pad 9 में बैटरी और चार्जर का सपोर्ट काफी बेहतर लग रहा है। कंपनी ने इसे 33W के चार्जर के साथ लॉन्च किया है और इसमें 8300mAh की बैटरी भी है। यह टैबलेट कम समय में चार्ज होकर 3 दिनों तक चल सकता है।

ये भी पढ़े :

Honor Pad 9 Price

इस टैबलेट की कीमत भी काफी अच्छी है। कंपनी ने इसे बजट रेंज में लॉन्च किया है, जिससे यह उपलब्ध और सस्ता हो गया है। 2024 में ग्लोबल मार्केट में 349 यूरो (लगभग ₹30,000) की कीमत में लॉन्च होने वाला यह टैबलेट भारत में भी उपलब्ध हो सकता है।

Honor Pad 9 Launch Date In India

Honor ने इस नए टैबलेट को आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को अब भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी है, और कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी। हालांकि, अभी तक कंपनी द्वारा इस टैबलेट की भारत में लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Find Us on Socials

Share this Article
Follow:
हर हर महादेव दोस्तों मेरा नाम अमित पांडेय है मै बिहार का रहने वाला हु मुझे टेक्नोलॉजी सम्बंधित जानकारी इक्क्ठा करने में बच्चपन से ही सौख है मुझे मोबाइल सम्बंधित जनकारी इक्कठा करना बहुत पसंद है तो ontimesnews के माध्यम से टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद हमसे कांटेक्ट इस ईमेल के माध्यम से कर सकते है panderamit257@gmail.com
1 Comment