50 MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जर के साथ Narzo 70 Pro 5G रिलीज डेट हुआ कन्फर्म बस कीमत इतनी

Sonu
4 Min Read

Narzo 70 Pro 5G रियाल मी चिन की कंपनी है दिन पे दिन इंडियन मार्केट मे अपनी फीचर्स और परफॉमेंस के बजह से काफी ज्यादा फेमस है हाल ही मे कुछ दिन पहले Realme 12 Pro Plus इंडिया के मार्केट मे लॉन्च किया था उस फोन को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और फिर एक फोन इंडिया मे लॉन्च करने जा रहा है उसका नाम है Narzo 70 pro 5G इस फोन मे 67W Fast Charge और 5000 mAh battery है तो चलिए इस आर्टिकल मे आपको इसके पूरे स्पेशिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे मे बात करेंगे

Narzo 70 Pro 5G Specification

Narzo 70 pro 5G की स्पेशिफिकेशन की बात करे तो कुछ न्यूज़ पोर्टल के अनुसार पता चला है की इस फोन मे 50MP+8MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया जायेगा और यह फोन गेमिंग के लिए अच्छा माना जायेगा तो चलिए टेबल के माध्यम से पुरी जानकारी देखते है

General

  • Operating System: Android v14
  • Custom UI: Realme UI

Processor

  • CPU: Octa-core (2.6 GHz, Dual-core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa-core, Cortex A55)
  • Architecture: 64-bit
  • Fabrication: 6 nm

Display

  • Height: 162.95 mm
  • Width: 75.45 mm

Camera

  • Primary Camera:
    • Resolution: 50 MP f/1.8
  • Ultra-Wide Angle Camera:
    • Resolution: 8 MP
  • Image Resolution: 4096 x 3072 Pixels
  • Video Recording: 3840×2160 @ 30 fps

Storage & RAM

  • Storage: 128 GB
  • RAM: 8 GB

Battery

  • Capacity: 5000 mAh
  • Type: Li-Polymer
Narzo 70 Pro 5G
Image Source :- Narazo

Narazo 70 Pro 5G Display

अगर हम इस स्मार्ट फोन की डिस्प्ले की बात करे तो ईस फोन मे 6.7 Inch का अमोल्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा और 1080 X 2400 (FHD+) रागुलेशन के साथ यह फोन आने वाला है

Narazo 70 Pro 5G Camera

Narzo 70 pro 5G कैमरे की बात करे तो इस फोन मे 50 MP + 8MP का अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा देखने को मेलगा जो की इमेज रेगुलेशन 4096 x 3072 Pixels होगा , और वीडियो रिकॉडिंग 3840×2160 @ 30 fps पे होगा और इसकी फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का देखने को मिलेगा और फ्रंट कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

Narazo 70 Pro 5G Ram & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्ट फोन मे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार इतना ही जानकारी सामने आई है

ये भी पढ़े :

Narazo 70 Pro 5G Battery

इस स्मार्ट फोन मे 5000 mAh का Li-Polymer का बैटरी देखने को मिलेगा जो की एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक चलेगा और इस फोन मे 67W का क्विक सुपर वोक चार्जर भी देखने को मिलेगा

Narazo 70 Pro 5G Launch Date & Price In India

Narzo 70 pro 5G फोन की लॉन्च डेट के बारे मे बात दे तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी सामने आई है की यह फोन इंडिया मे ई कॉमर्स प्लेटफार्म पे 19 March 2024 को ऐबिलेबल हो जायेगा और यह फोन ₹999,999 के कीमत पे इसे खरीद सकेंगे

Find Us on Socials

Share this Article
1 Comment