Poco F6 के लॉन्च होने से पहले पूरा स्पेशिफिकेशन हुआ लीक झल्द हो सकती है लॉन्च

Sonu
3 Min Read

पोको एक चीन की जानी मानी मोबाइल निर्माता कंपनी है पोको F6 सीरीज पे लगातार काम कर रही है Poco F6 और Poco F6 Pro झल्द मार्केट मे आने की उम्मीद है हलाकि Poco F6 Pro की जानकारी अभी सामने नही आई है लेकिन Andorid Headlines के तरफ से Poco F6 की स्पेशिफिकेसन लीक हो गई है तो उसमे बताया जा रहा है की यह स्मार्टफोन चीन के बाजार मे बहुत झल्द लॉन्च होने की सम्भावना है तो चलिए पुरी जानकारी को बिस्तर से जानते है

Poco F6 के स्पेफिफिकेशन हुए लीक

पॉक F6 के लॉन्च होने से पहले जानकारी सामने आई है की इस स्मार्टफोन मे TCAL और Tiama द्वारा बनाये गये डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है हलाकि इस न्यूज़ के माध्यम से डिस्प्ले की साइज का पता तो नही चला है लेकिन कुछ और न्यूज़ पोर्टल के अनुसार इस डिवाइस मे 6.7 Inch का 1.5 के डिस्प्ले दिये जाने की उम्मीद है

प्रोसेसर Poco F6 डिवाइस मे प्रोसेसर की बात करे तो कुछ जनकारी लीक के मुताबित SM8635 होने की शम्भाबना है इस डिवाइस मे Snapdragon 8As जनरेशन 3 चिपेस्ट के साथ देखने को मिलेगा यह प्रोसेसर हाल हे मे लॉन्च किये गये स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 Pro मे भी दिया गया है

ये भी पढ़े :

बहुत जल्द आ रहा है Redmi Note 13 Turbo जो इलाका हिला कर रख देगा देखे क्या है इसमें खाश

OnePlus Nord CE4 रिलीज़ डेट हुआ कन्फर्म कीमत बस इतनी

Tecno Spark 10C Down Payments : EMI , Discount & Specification

Realme 12X Launch Date In India : Price & Specification

कैमरा इस स्मार्टफोन मे कैमरा की बात करे तो रियर कैमरा 50MP का Sony IMX882 सेटअप देखने को मिल सकता है और साथ ही 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड लेंस भी देखने को मिल सकता है और फ्रंट कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे ओमनी विज़न OV2OB40 का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है

Poco F6
Poco F6

और आपको खास बात बता दे की यह स्मार्टफोन Redmi Note 13 Turbo का Poco F6 रिमाइंड वर्शन कहा जा रहा है उम्मीद किया जा रहा है की पोको टर्बो के लॉन्च होने के बाद ही यह स्मार्टफोन चीन के मार्केट मे अप्रैल या माई तक लॉन्च होने की सम्भाबना है

Find Us on Socials

Share this Article
Leave a comment