Realme 12X Launch Date In India : Price & Specification

Amit Pandey
4 Min Read

Realme 12X Launch Date In India आपको बता दें कि Realme एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है इस कंपनी ने हाल ही में आपना नया Version स्मार्ट फोन लॉन्च किया था जिसका नाम है Realme 12Pro Plus 5G जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था उसी को देखते हुए कंपनी ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है उसक नाम  Realme 12X है तो चलिए आज के इस आर्टिकल मे Realme 12X Launch Date In India & Price और इसके स्पेशिफिकेशन के बारे मे बात करेंगे

Realme 12 X Smart Phone Specification

Realme 12X
Image Source :-jansatta.com

अगर इस स्मार्ट फोन में Specification की बात करे तो इस स्मार्ट फोन में आपको 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ ही इस स्मार्ट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और वर्चुअल रैम 12GB एवं इस स्मार्ट फोन में इनटरनल स्टोरेज 512GB देखने को मिलेगा और इस स्मार्ट फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ

Realme 12X Smart Phone Display

Realme के इस शानदार स्मार्ट फोन में अगर डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्ट में आपको 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा

Realme12 X Smart Phone Camera

इस स्मार्ट फोन में अगर कैमरा की बात करे तो इसमे आपको पंचहोल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50MP+2 MP का डुअल कैमरा सेटअप के साथ 8MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा

यह भी पढ़ें :-

Realme12 X Smart Phone Processor

इस स्मार्ट फोन में अगर प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्ट फोन में आपको एक MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और एंड्राइड 14 के ऑपरेटिंग के साथ देखने को मिलेगा

Realme12 X Smart Phone Battery And Charger

Realme के इस स्मार्ट फोन में अगर बैट्री और चार्जर की बात करे तो इस स्मार्ट फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैट्री और इसके साथ 15W का फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दिया जायेगा

Realme12 X Smart Phone Ram And Storage

अगर इस स्मार्ट फोन में Ram And Storage कि बात करे तो चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने इस स्मार्ट फोन को दो अलग अलग स्टोरेज में लॉन्च करने वाली है जिसमें 256GB और 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है और रैम 6GB + 6GB एक्सपांडेबल रैम देखने को मिल सकता है

Realme 12X Smart Phone Launch Date & Price India

कुछ न्यूज़ पोर्टल के अनुसार पता चला है की रियलमी ने इस नए स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब इसका भारतीय बाजर में अप्रैल 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। इसके मूल्य की चर्चा हो रही है, और यह भारतीय बाजार में लगभग ₹20,000 के कीमत सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Find Us on Socials

Share this Article
Follow:
हर हर महादेव दोस्तों मेरा नाम अमित पांडेय है मै बिहार का रहने वाला हु मुझे टेक्नोलॉजी सम्बंधित जानकारी इक्क्ठा करने में बच्चपन से ही सौख है मुझे मोबाइल सम्बंधित जनकारी इक्कठा करना बहुत पसंद है तो ontimesnews के माध्यम से टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद हमसे कांटेक्ट इस ईमेल के माध्यम से कर सकते है panderamit257@gmail.com
1 Comment