Vivo बहुत जल्द अपना रोला ज़माने आ रहा अपना नया स्मार्ट फोन लेकर जिसका नाम है Vivo V40 SE जाने पूरा Specification

5 Min Read

Vivo V40 SE वीवो एक चीनी की कंपनी है यह भारत में लुक और फीचर्स के बजह से काफी ज्यादा फेमस है वीवो ने कुछ दिन पहले अपना v30 वर्शन लांच किया था और ओ काफी ज्यादा चर्चा में था उसी को देखते हुए वीवो एक और स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Vivo V40 SE तो चलिए इस आर्टिकल में आपको हम बतायेगे की यह फ़ोन इंडिया में कब लांच होगा और कितना प्राइस होगा और पूरा स्पेसिफिकेशन के बारे में

Vivo V40 SE Specification

Vivo V40 SE
Image Source :- 91mobiles.com

कुछ न्यूज़ पोर्टल के अनुसार जानकारी सामने आई है इस फोन में Android v14 पर आधारित स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 2.2 जीजीएच्ज़ क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर शामिल होगा। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा – आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5G कनेक्टिविटी, और अन्य कई फीचर्स शामिल होंगे।

SpecificationValue
GeneralAndroid v14
Display6.78-inch AMOLED Screen
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Pixel density: 391 ppi
Refresh Rate: 120 Hz
CameraRear Camera: 50MP + 8MP
Front Camera: 32MP
RAM and StorageRAM: 8GB
Virtual RAM: 8GB
Internal Storage options:
– 128GB
– 256GB
Expandable storage: Supports up to 1TB via external slot
BatteryCapacity: 5000mAh
Charging: USB Type-C, 33W

Vivo V40 SE Display

इस फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1080 x 2400px रेज़ोल्यूशन और 391ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह फोन पंच होल टाइप कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें अधिकतम 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी होगा।”

Vivo V40 SE Camera

Vivo V40 SE में रियर में 50MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS शामिल होगा। इसमें कंटिन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरामा, नाइट मोड, सुपर मून, स्लो मोशन जैसे अन्य फीचर्स भी होंगे। फ्रंट कैमरा में एक 32MP का सेल्फी कैमरा होगा, जिससे आप 4K @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Vivo V40 SE Ram And Storage

इस Vivo फोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB या 256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। इसके साथ ही, इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी होगा, जिससे आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकेंगे। यह फोन तेजी से चलने और डेटा को सेव करने के लिए उपयुक्त होगा।

ये भी पढ़े :

Vivo V40 SE Battery And Charger

Vivo के इस फोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी होगा, जो गैर-रिमूवेबल होगा। इसके साथ एक USB Type-C 33W फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में कम से कम 70 मिनट लगेंगे

Vivo V40 SE Price In India

लीक के अनुसार इस स्मार्ट फोन में प्राइस की बात करे तो ये स्मार्ट फोन आपको इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा जिसका प्राइस भी अलग होगा इस स्मार्ट फोन के फर्स्ट मॉडल कि कीमत लगभग 29,990 रुपये से सुरु होगी

Vivo V40 SE Launch Date In India

अगर इस स्मार्ट फोन के लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो कुछ न्यूज पोर्टल के अनुसार पता चला है की इस स्मार्ट फोन का कन्फर्म लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आया है इस स्मार्ट फोन को गूगल प्ले कनसोल साइट पर देखा गया था.आपको बता दें कि ये स्मार्ट फोन मई 2024 में दूसरे या तीसरे सप्ताह में Vivo अपने स्मार्ट फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है

Share this Article
Follow:
हर हर महादेव दोस्तों मेरा नाम अमित पांडेय है मै बिहार का रहने वाला हु मुझे टेक्नोलॉजी सम्बंधित जानकारी इक्क्ठा करने में बच्चपन से ही सौख है मुझे मोबाइल सम्बंधित जनकारी इक्कठा करना बहुत पसंद है तो ontimesnews के माध्यम से टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद हमसे कांटेक्ट इस ईमेल के माध्यम से कर सकते है panderamit257@gmail.com
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version